TENDER DOCUMENT FOR TRANSPORT SERVICES (HIRING OF VEHICLES)

भारतीय वन प्रबंध संस्थान में एक वर्ष के अवधि हेतु, जोकि आपके द्वारा देय संतोषजनक सेवाओं के आधार पर निदेशक के विवेक पर आगे दो और वर्षों के लिए विस्तारणीय है, ट्रांसपोर्ट सेवाएं/किराए पर वहाँ उपलब्ध करने हेतु प्रतिष्ठित ट्रैवल एजेंट / ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों से मुहरबंद निविदाए (तकनीकी बिड एवं वित्तीय बिड) दिनांक 07/03/2023 (सांय 05:00 बजे) तक आमंत्रित की जाती हैं।

Document